गिरडीह, मई 4 -- गिरिडीह, हिटी। शनिवार शाम अलग-अलग वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पहली घटना बिरनी प्रखंड के जटाडीह में हुई। यहां वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सिमराढाब निवासी छोटू साव(25) एवं घायल विकास साव (27) के रूप में हुई। ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे बारिश से बचने के लिए जटाडीह में एक घर के पास दोनों युवक मोटरसाइकिल लगाकर खड़े हो गए। इसी बीच वज्रपात हो गया। इससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा मामूली रूप से घायल हो गया है। मृतक के भाई किशोरी साव ने बताया कि चार भाइयों में छोटू संझला भाई था। वह चिपिंग एवं वायरिंग का काम करता था। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ...