गिरिडीह, जनवरी 27 -- गिरिडीह के धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी क्षेत्र में पत्नी को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है। घायल महिला का इलाज रिम्स, रांची में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।पति ने पत्नी को मारी गोली इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेंद्र प्रसाद ने परसन ओपी मे प्रेस वार्ता कर रविवार को बताया कि 23 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को सूचना मिली थी कि परसन ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी है और उसे इलाज के लिए उस्मान मेमोरियल फातिमा हॉस्पिटल कोड़ाडीह ले जाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने त्वरित ...