नई दिल्ली, फरवरी 20 -- गिरिडीह-टुण्डी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरसिंगरायडीह के पास गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। घटना में मृत युवकों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के झगरी निवासी 32 वर्षीय शंकर साव और पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ो निवासी अनीस शामिल हैं। घटना के बाद दोनों युवकों का शव सड़क पर रखकर आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजा की मांग करने लगे। लगभग चार घंटे तक गिरिडीह-टुण्डी मुख्य पथ जाम रहा। हालांकि विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार के पहुंचने और समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग मान गये और सड़क जाम समाप्त कर दिया गया।कैसे घटी घटना घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकर और अनीस बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। दोनों बालमुकुंद फैक्ट्री में काम कर...