गिरडीह, सितम्बर 26 -- ताराटांड़/गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-टुंडी रोड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ जंगल मोड़ के समीप शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक ट्रक और पिकअप सवारी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हैं। इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा पंचायत के रानीटांड़ गांव निवासी नंदकिशोर भोगता 45 वर्ष, कमल भोगता 38 वर्ष व जगदीश भोगता 45 वर्ष के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, चतरा जिला के मुरपा से काम करने गए रानीटांड़ के आठ लोग दुर्गा पूजा पर अपना गांव लौट रहे थे। सभी आठों लोग पिकअप सवारी गाड़ी में सवार थे। पिकअप सवारी गाड़ी गिरिडीह की तरफ से आ रही थी। इसी दौरान बड़कीटांड़ जंगल मोड़ के समीप धनबाद से गिरिडीह की तर...