गिरीडीह, अक्टूबर 5 -- गिरीडीह नगर निगम के पुराने भवन परिसर की सभी 22 दुकानों को खाली कराने पूरे दमखम के साथ पहुंची बुलडोजर करीब डेढ़ घंटे बाद बैरंग लौट गई। सभी दुकानदारों ने निगम की कार्रवाई का विरोध कर दिया। जिसके बाद निगम की कार्रवाई टीम को एक्शन से पीछे हटना पड़ा। जबकि शुरुआत में सुरक्षा बलों से लैस होकर निगम की कार्रवाई टीम बुलडोजर के साथ उक्त स्थल पहुंची थी, जिसके बाद दुकानदार कार्रवाई के आगे ब्रेकर बनकर खड़े हो गए, तो निगम को पीछे हट जाना पड़ा। दुकानदारों ने हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश को बताते हुए कार्रवाई टीम से 15 अक्तूबर तक समय मांगा।दुकानदारों ने दिखाए हाईकोर्ट के आदेश कार्रवाई टीम को दुकानदारों का विरोध घंटों झेलना पड़ा। दुकानदारों ने अपने वकील के मार्फत हाईकोर्ट रांची के उस दिशा-निर्देश को दिखाया, जिसमें 15 अक्तूबर तक समय दिया ग...