गिरडीह, जुलाई 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। संगीत साधना केंद्र के तत्वावधान में देवराहा बाबा संगीत समारोह का आयोजन गुरुवार को श्री श्याम सेवा समिति ऑडिटोरियम में किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार, विशिष्ट अतिथि उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सम्मानित अतिथि मोहन साव होंगे। संगीत साधना केंद्र के अध्यक्ष नीलकमल भरतीया ने बताया कि संगीत समारोह में अंतराष्ट्रीय कलाकार अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। दिल्ली के डॉ. समित मल्लिक ध्रुपद, वाराणसी के भागीरथ जालान गायन, पंडित ललित कुमार तबला, कोलकाता के तापस दास पखावज, गिरिडीह के पंडित शंभू दयाल केडिया हारमोनियम, केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया व पंडित मनोज केडिया सितार-सरोद जुगलबंदी, वाराणसी के ऋतिक शुक्ला बांसुरी, हर्षित उपाध्याय हारमोनियम, रामकुमार सिन...