गिरडीह, जनवरी 16 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के जरासंध चौक के समीप गुरूवार शाम अज्ञात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी 46 वर्षीय मुकेश बर्मन उर्फ गुड्डू बर्मन है। घटना के बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया। मृतक के परिजन एवं भारी संख्या में मुकेश के जान-पहचान के लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुकेश बर्मन टोटो से सिरसिया जा रहे थे। टोटो में उनके साथ दो अन्य लोग भी सवार थे। इसी बीच जरासंध चौक के पास मुकेश को लघुशंका लगी तो वह टोटो को रोका और टोटो से उतरकर लघुशंका करने जाने लगा। इस बीच तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने मुकेश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से बाइक समेत फरार हो गया जबकि मुकेश वहीं जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से जख...