गिरडीह, जुलाई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। संगीत साधना केंद्र के तत्वावधान में गुरुवार को श्री श्याम सेवा समिति ऑडिटोरियम में आयोजित श्री देवराहा बाबा संगीत समारोह में शास्त्रीय संगीत की बयार बही। श्रोतागण संगीत की सप्तलहरी में घंटों डूबते उतरते रहे। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार एवं सम्मानित अतिथि मोहन साव थे। मंत्री सोनू का अंतराष्ट्रीय कलाकार पंडित शंभुदयाल केडिया, केडिया बंधु पंडित मोरमुकुट केडिया, पंडित मनोज केडिया ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री सोनू ने कहा कि गिरिडीह में पंडित शंभू दयाल केडिया का परिवार शास्त्रीय संगीत के लिए समर्पित परिवार है और गिरिडीह में उनके ही कारण शास्त्रीय संगीत का भविष्य उज्ज्वल है। आज जिस तरह से शास्त्रीय संगीत को सुनने के लिए शहर...