गिरडीह, अप्रैल 9 -- गिरिडीह। मंगलवार को ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के बैनर तले संगठन के नेता एवं पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव की अगुवाई में गिरिडीह-पचंबा फोर लेन सड़क निर्माण को लेकर 4 सूत्री मांगों का गिरिडीह डीसी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। डीसी की अनुपस्थिति में उनकी ओर से अपर समाहर्ता ने ज्ञापन लिए तथा उसमें दिए गए 4 बिंदुओं पर चर्चा भी हुई। अपर समाहर्ता ने आज ही इस मामले में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता को तलब करने की बात कहते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। मौके पर अगुवाई कर रहे यादव ने कहा कि निर्माण में देरी होने से इस सड़क के किनारे स्थित सैकड़ों दुकानदार, प्रतिष्ठान, स्कूल, अस्पताल सब-के-सब तबाह हैं। बदतर हालत के कारण, जिनके लिए संभव है उन्होंने इस रास्ते आना-जाना ही छोड़ दिया है, लेकिन जिनके लिए मजबूरी है वे भला कहां जाएंगे। कहा क...