मुंगेर, फरवरी 20 -- मुंगेर, निज संवाददाता। गिरिडीह में मंगलवार की रात हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोग मारे गए हैं। मतृकों में मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के 2 लोग भी शामिल हैं। जिसमें सदर प्रखंड के दरियापुर निवासी बैंक मैनेजर 40 वर्षीय सोमेश चन्द्रा तथा प्राइवेट वाहन चालक सीताकुंड डीह निवासी 22 वर्षीय गोपाल सिंह हैं। सड़क हादसे में बैंक मैनेजर और उसके ड्राइवर की मौत के बाद दरियापुर गांव में मातम छा गया है। हर एक की जुबान से बस मृदुभाषी बैंक मैनेजर की मौत ही बात निकल रही थी। गांवाले बस यही कह रहे थे कि अब उनकी पत्नी और तीन-तीन बच्चों को कौन देखेगा। दुर्घटना में मौत की सूचना मिलने के बाद बुधवार की सुबह दोनों मृतक के परिजन शव लाने गिरिडीह रवाना हो गए थे। गिरिडीह में पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन बुधवार की देर रात तक दोनों का शव लेकर मुंगेर पहुंचें...