गिरडीह, दिसम्बर 14 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर पांडेयडीह के पास शनिवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है जबकि गंभीर रुप से घायल पति को यहां से रेफर कर धनबाद ले जाया गया है। वह धनबाद में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। इस मामले में पीरटांड़ पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति सुधीर कुमार राणा अपनी पत्नी चमेली देवी के साथ अटका बूढाचांच से बाइक पर सवार होकर आवश्यक काम से गिरिडीह आ रहे थे। तीन-चार साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी। गिरिडीह-डुमरी मुख्य मार्ग पर पांडेयडीह के पास ओवरटेक करने के दौरान एक कार ने बाइक सवार दंपति को अपनी ...