गिरडीह, सितम्बर 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर मुफस्सिल थाना के पास से बराकर नदी तक लगे सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी हो रही है। सोलर लाइट की चोरी काला पत्थर से बंदरकुप्पी तक हो रही है। इस संबंध में श्रीकलेक्शन एवं श्री राम कंपनी के सुपरवाईजर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह निवासी पिंटू कुमार शर्मा की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में तीन अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। प्राथमिकी में पिंटू ने कहा है कि ज्रेडा के माध्यम से गिरिडीह के मुफस्सिल थाना से लेकर बराकर नदी तक मुख्य सड़क पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है। यह सोलर श्री कलेक्शन और श्री राम कंपनी के द्वारा लगाया गया है। वे इस कंपनी में सुपरवाईजर हैं और देखभाल करते है। पिछले कुछ दिनों से लगातार जो लाइट लगा हुआ है उसकी चोरी हो रही है। इस...