गिरडीह, नवम्बर 23 -- गिरिडीह। गिरिडीह जिले में 2560 पॉकेट पेडिंग कांड लंबित है। काफी लंबी अवधि से पॉकेट पेडिंग कांड लंबित रहने के कारण गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार के तेवर तल्ख हैं। एसपी के बार-बार निर्देश के बावजूद अनुसंधानकर्ताओं द्वारा पॉकेट पेडिंग काण्डों का निष्पादन कर अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किये जाने से खासे नाराज हैं। एसपी ने इसे खेदजनक माना है और पुअनि एवं सअनि के विरूद्ध कार्रवाई की है। एसपी ने जिले के 145 अनुसंधानकर्ताओं के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। एसपी का मानना है कि काफी लंबी अवधि से अधिक संख्या में काण्डों को लंबित रखना किसी भी परिप्रेक्ष्य में तर्कसंगत नहीं है। एसपी ने सभी अनुसंधानकर्ताओं को यथाशीघ्र उक्त पॉकेट पेंडिंग काण्डों का निष्पादन कर अंतिम प्रपत्र न्यायालय में समर्पित करने एवं सीसीटीएनएस पोर...