गिरडीह, नवम्बर 6 -- गिरिडीह जा रहे पारा शिक्षकों की भरकट्टा ओपी पुलिस ने रोका बिरनी, प्रतिनिधि। बुधवार को गिरिडीह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास का घेराव करने जा रहे कोडरमा जिला के लगभग 80 पारा शिक्षकों की बस को भरकट्टा ओपी पुलिस ने खुरजिओ नदी के पास रोक दिया। बता दें कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार ने बस को रोककर उसकी कागजात की जांच-पड़ताल की। इस दौरान बस में सवार पारा शिक्षकों ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं और आज मंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं। शिक्षक सलीम अंसारी ने बताया कि वर्षों से पारा शिक्षकों की मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। इसी कारण आज कोडरमा जिला सहित विभिन्न क्षेत्रों के शिक्षक मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास क...