बोकारो, नवम्बर 11 -- गोमिया, प्रतिनिधि। गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में भारती स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दो दिवसीय दे नाइट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कथारा, बोकारो थर्मल, तेनुघाट, गिरिडीह, बोकारो व रांची सहित कुल आठ जगहों की टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मोंगिया स्टील गिरिडीह एवं धनबाद सहारा के बीच खेला गया जिसमें धनबाद की टीम ने दो एक से मैच जीत कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया। फाइनल में बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले सुशांत सिंह को मेन ऑफ द मैच चुना गया जबकि पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले राहुल कुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लम्बोदर महतो ने ट्राफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सफल बना...