गिरडीह, मार्च 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिला को वाटर बॉडीज में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक अंग्रेजी दैनिक पत्र ने एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड से सम्मानित किया है। द इंडियन एक्सप्रेस द्वारा आयोजित एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने गिरिडीह को सम्मानित किया और बधाई भी दी। पिछले दो वर्षों में वाटर बॉडीज में किए गए अनुकरणीय कार्यों के लिए देशभर के विभिन्न जिलों को आवेदन आमंत्रित किया गया था, जिसके आलोक में 450 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें देशभर के 16 जिलों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों का निर्णय राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्लाह की अध्यक्षतावाली प्रतिष्ठित जूरी द्वारा कई दौर के मूल्यांकन और सत्यापन कठोर प्...