गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर गिरिडीह कोलियरी से कोयले की लूट को रोकने की मांग की है। एक प्रेस विज्ञप्ति में मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से ओपन कास्ट खदान के सतीघाट से प्रोजेक्ट के नाम से अवैध खनन किया जा रहा है वह बहुत ही चिंतनीय है। हर दिन गुहियाटांड़ के गुहियाटीला जंगल से पहले मोटरसाईकिल से कोयला ढोया जाता है और फिर ट्रकों तक पहुंचाया जाता है। उसके बाद सड़क के रास्ते सैकड़ों कोयला ट्रक के माध्यम से दूसरे जिले में भेजा जाता है। इस पूरे मामले में सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी,कोयला माफिया एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन का कथित रूप से खुला हाथ है l दो नंबर कोयला का धंधा को संरक्षण जिला के मजबूत नेता भी दे रहे हैं। कोयला...