गिरडीह, नवम्बर 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कॉलेज में रविवार को एनसीसी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समारोह का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएसपी नीरज सिंह एवं गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार उपस्थित रहे। एनसीसी कैडेट्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत डीएसपी नीरज सिंह ने झंडोत्तोलन और दीप प्रज्ज्वलित करके की। कार्यक्रम में पूर्व कैडेट्स जिन्होंने एयर फोर्स, एसएससी जीडी और पुलिस विभाग में नौकरियां ली है, उन्हें मेडल, प्रशस्ति-पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बेस्ट कैडेट्स भी सम्मानित हुए। सभी एनसीसी कैडेट्स ने देशभक्ति गीत-संगीत और नृत्य का अनूठा संगम पेश किया। लगातार कई दिनों से सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां हो रही थी। डॉ अनुज ने एनसीसी दिवस की शुभकाम...