गिरडीह, जुलाई 6 -- गिरिडीह। गिरिडीह कॉलेज में 12वीं कक्षा में नामांकन पर रोक लगाए जाने से आक्रोशित छात्रों ने शनिवार को गिरिडीह कॉलेज कार्यालय गेट पर ताला जड़ दिया। तालाबंदी करने के बाद छात्र-छात्राओं ने गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ रखने की मांग की। इसके बाद विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों ने एक ज्ञापन कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार को सौंपा। मौके छात्र नेता उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि इस वर्ष 12वीं के छात्र छात्राओं का भी नामांकन नहीं लेने की सूचना मिल रही है। ऐसे में आखिर विद्यार्थी कहा जाएंगे। कहा कि एक सूचना जारी किया है कि अंगीभूत महाविद्यालय के 12वीं के छात्र-छात्राओं को 5 किमी अंतर्गत आनेवाले 2 विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। अभाविप के प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मंटू मुर्मू ने कहा कि 5 किमी के अंतर्गत मात्र दो 2 विद...