गिरडीह, अगस्त 3 -- गिरिडीह/बेंगाबाद, हिटी। गिरिडीह कॉलेज के अधिगृहित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के दौरान भारी बवाल हुआ। बेंगाबाद सीओ एवं थाना प्रभारी एक-एक कर कॉलेज के दोनों ओर से की दुकानों को जेसीबी से तोड़वाना शुरू किया तो अचानक कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध कर दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाने लगी और इस दौरान पुलिस जवानों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। इसके बाद आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर दिया। हालांकि माहौल बिगड़ते देख इसकी सूचना जिला प्रशासन को दिया गया। इसके बाद मुफस्सिल, पचंबा, गांडेय एवं बेंगाबाद पुलिस एवं क्यूआरटी के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। इसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलवाया और कॉलेज के पास सड़क के दोनों साइड के 50 से अधिक अस्थायी दुकानों को धाराशायी कर दिय...