गिरडीह, सितम्बर 22 -- गिरिडीह। जिले के कॉलेजों की शिक्षा अब जुगाड़ तकनीक से चल रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होन के बाद यूजी में विषयों की भरमार हो गई है। यूजी में नए-नए 20 से अधिक विषय हो गए हैं, पर नए विषयों के पद विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालयों तक सृजित नहीं है। पहले से पारंपरिक विषयों के शिक्षक नहीं रहने की परेशानी झेल रहे छात्र-छात्राएं अब नए विषयों की पढ़ाई के लिए शिक्षक का सालों से इंतजार कर रहे हैं। नए-नए विषयों की परीक्षाएं छात्र-छात्राएं गूगल के सहारे दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार कॉलेजों में प्रमुख विषयों के शिक्षक नहीं रहने के कारण परीक्षाएं होने पर कॉपी की जांच दूसरे कॉलेजों के शिक्षक से कराना पड़ता है। गिरिडीह कॉलेज में 85% शिक्षक के पद हैं खाली गिरिडीह कॉलेज में शिक्षकों का स्वीकृत पद 60 है जबकि कार्यरत शिक्षकों की...