गिरडीह, मार्च 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में बी टेक अंतिम वर्ष के छात्र शुभम ने माइनिंग इंजीनियरिंग विषय की ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 की परीक्षा में सफलता पाई है। शुभम ने ऑल इंडिया 38वां रैंक प्राप्त किया है। शुभम की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है।शुभम गिरिडीह के अरगाघाट निवासी संजीव कुमार के पुत्र है। संजीव कुमार उत्क्रमित उच्च विद्शलय धनयडीह के शिक्षक है। शुभम की माता माया कुमारी भी सरकारी शिक्षिका है। शुभम ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल स्कूल गिरिडीह से हुई है। बताया कि उसने जोनल लेवल पर स्कूली बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया था। शुभम ने आईआईटी (आईएसएम) से कैंपस प्लेसमेंट हो जाने के बाद भी आगे की पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई है। पिता संजीव कुमार ने कहा...