देवघर, नवम्बर 6 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर के शंख मोड़ से मंगलवार रात करीबन 1:30 बजे हथियार से लैस अपराधियों ने स्कार्पियो सवार सीमावर्ती गिरिडीह जिलांतर्गत एक पंचायत के मुखिया पति सहित पांच लोगों का अपहरण कर लिया। वहीं अपहृतों से लाखों रुपए व मोबाइल की लूट करने के बाद बुधवार अहले सुबह पुन: शंख मोड़ पर ही लाकर अपराधियों ने छोड़ भी दिया। सभी पीड़ित सीमावर्ती गिरिडीह जिलांतर्गत गांडेय थाना के अहिल्यापुर पंचायत निवासी हैं। जानकारी के अनुसार सभी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए देवघर आ रहे थे। गाड़ी में मुखिया पति- पिंटू हाजरा और उनके चार साथी सवार थे। उसी क्रम में बाइक सवार करीबन 15 अपराधियों ने अपहरण कर सभी के साथ मारपीट कर घर से नकद राशि अपने खाते में ट्रांसफर करा ली। साथ ही सभी के मोबाइल फोन भी छीन लिया। प...