चाईबासा, जनवरी 22 -- चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा में गुरुवार को पुलिस और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली पति राम मांझी उर्फ अनल उर्फ तूफान उर्फ गोपाल जी मारा गया । गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के झरहा बाले गांव का रहने वाला अनल भाकपा माओवादी संगठन के पोलित ब्यूरो का सदस्य था । वह पिछले कुछ वर्षों से पश्चिमी सिंहभूम जिले कोल्हान और सारंडा के जंगल मे अपने दस्ते के साथ सक्रिय था । उसने इस क्षेत्र में कई नक्सली घटनाओ को अंजाम दिया था । अनल 2008 - 09 में गिरिडीह के पारसनाथ की पहाड़ियों में गोपाल जी के नाम से सक्रिय था। जहां उसने 2009में मधुबन थाना क्षेत्र में पुलिस बल को टारगेट कर बड़ी नक्सली हिंसा की घटना को अंजाम दिया था । 2019 में उसने लातेहार के चंदवा क्षेत्र में पुलिस पार्टी पर हमला किया , जिसमे एक एसआई...