गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन के श्राद्ध कर्म के अवसर पर उनके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में विधि व्यवस्था संभालने के लिए गिरिडीह के भी दो प्रशिक्षु डीएसपी की डि्यूटी लगाई गई है। श्राद्ध कर्म में पुलिस मुख्यालय द्वारा नौ अतिरिक्त आईपीएस अधिकारियों एवं 40 डीएसपी की तैनाती की है। इसमें गिरिडीह के प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश प्रसाद महतो एवं नीलम कुजूर शामिल है। इस संबंध में आदेश जारी हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...