जमशेदपुर, जून 2 -- चांडिल स्टेशन पर आरपीएफ की ओर से ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत शुक्रवार को दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से गिरिडीह के तीन नाबालिग बच्चों को बरामद कर सीडब्लूसी सरायकेला को सौंपा गया था। रविवार को बाल कल्याण समिति सरायकेला ने तीनों बच्चों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को वापस पाकर उनके परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे। जानकारी के अनुसार, सीडब्लूसी सरायकेला ने बच्चों को जमशेदपुर स्थित बालगृह में अस्थायी रूप से रखा और परिजनों से संपर्क साधा। सूचना मिलते ही बच्चों के माता-पिता गिरिडीह से जमशेदपुर पहुंचे। सीडब्लूसी सदस्य सैयद आयाज हैदर ने बताया कि तीनों बच्चे घरवालों को बिना बताए काम की तलाश में विशाखापत्तनम जा रहे थे, तभी चांडिल स्टेशन पर आरपीएफ ने उन्हें रेस्क्यू कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...