धनबाद, जून 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता गोविंदपुर के लक्ष्मी नर्सिंग होम में गिरिडीह निवासी 22 वर्षीया एक युवती के पेट में 4.5 किलोग्राम का ओवेरियन ट्यूमर निकाला गया। इसे ओवेरियन सिस्ट एडिनोमा कहते हैं। स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना कुमारी ने अपनी टीम के साथ युवती की सर्जरी कर इसे बाहर निकाला। डॉ अंजना के अनुसार सर्जरी पूरी तरह सफल रही। गुरुवार को युवती को छुट्टी दे दी गई है। बताया जाता है कि युवती 4 जून को गंभीर स्थिति में लक्ष्मी नर्सिंग होम में भर्ती कराई गई थी। जांच में उसके पेट में ओवेरियन सिस्ट एडिनोमा पाया गया। इसकी सर्जरी काफी जटिल थी। मरीज और उनके परिजनों की सहमति के बाद सर्जरी का निर्णय लिया गया। डॉ अंजना के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बनाई गई। टीम में पूरी तैयारी के साथ युवती की सर्जरी की। डॉ अंजना के अनु...