धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद, वरीय संवाददाता गिरिडीह के पचंबा थाना क्षेत्र की 17 साल की किशोरी को धनसार पुलिस ने 27 जनवरी को रेस्क्यू किया था। किशोरी ने उस समय पुलिस को घर से भाग जाने की बात कही थी। काउंसिलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी में दिए बयान में किशोरी ने बताया कि उसका यौन शोषण हुआ है। बयान के बाद धनसार थाना को पूरे मामले से अवगत कराया गया। पुलिस ने आरोपी प्रकाश डोम को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहले से दो पत्नियां हैं। इस किशोरी को शादी का झांसा देकर वह साथ रखे हुए था। बताया कि पूरे मामले में पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...