गिरडीह, अक्टूबर 29 -- गिरिडीह। लोक महापर्व छठ में गिरिडीह जिला के विभिन्न छठ घाटों में 6 लोगों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। पांच की मौत संध्याकालीन और एक की मौत सुबह भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के पहले हुई है। मरनेवालों में एक बालक और एक बालिका है। बाकी सभी युवक व अधेड़ हैं। जानकारी के अनुसार, अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के दौरान नहाने के क्रम में गिरिडीह जिले के विभिन्न छठ घाटों में 6 लोगों सहित 7 लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत धीरोसिंगा के दिलीप राय 45 वर्ष, नवडीहा ओपी अंतर्गत परांचीडीह की 14 वर्षीय छात्रा अंशु कुमारी, धनवार प्रखंड के गरजाशारण पंचायत अंतर्गत चितरडीह निवासी नंदलाल साव 35 वर्ष, सिरसाय पंचायत अंतर्गत दशरोडीह के किशोरी साहू के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार तथा बिरनी प्रखंड ...