गिरडीह, अगस्त 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह जिले में इस साल जनवरी से मई तक कुल 35 हत्याएं हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये हत्याएं सामान्य हत्या है। इसमें दहेज हत्या एवं नक्सली हत्या से संबंधित एक भी घटना शामिल नहीं है जबकि पिछले साल 2024 में कुल 108 हत्याएं हुई थी जिसमें दहेज के लिए 18 विवाहिता की हत्या हुई थी एवं एक हत्या का मामला नक्सली कांड से जुड़ा हुआ था। गिरिडीह पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध जनवरी से मई 2025 तक का अपराध सारांश देखा जाए तो अब तक जिले में 1530 मामले दर्ज किये गये हैं। डकैती के कुल छह वारदातें हुई है। इसमें सड़क डकैती के एक एवं घर में डकैती के पांच मामले शामिल हैं। सड़क लूट के 09 मामले दर्ज किये गये हैं। घर में चोरी के 19 एवं चोरी के 140 मामले जिले में दर्ज किये गये हैं। फिरौती के लिए अपहरण के 39 एवं अपहरण के लिए 03...