गिरडीह, अगस्त 3 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार-सरिया मुख्य मार्ग पर परसन ओपी अंतर्गत केंदुवा मोड़ के पास शनिवार शाम लगभग छह बजे बस व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मरनेवाले सोहन कुमार रवानी (30 वर्ष) व संतोष कुमार रवानी (25 वर्ष) बिरनी थाना क्षेत्र के पेशम गादी के रहनेवाले थे। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद परसन पुलिस पहुंच कर शवों के साथ-साथ बस व बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। दोनों चचेरे भाई अपने घर से गावां थाना क्षेत्र में संबंधी के घर जा रहे थे। इस बीच धनवार की ओर से आ रही बस की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि आसपास के लोगों का तुरंत जमावड़ा लग गया। लोगों ने इसकी जानकारी परसन पुलिस को दी। सोहन तीन भाइयों में से मंझला था। वह ट...