गिरडीह, जनवरी 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के विभिन्न गांवों के दर्जनाधिक युवक-युवतियों ने एसएससी जीडी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर सीआईएसएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी जैसे पदों पर सफलता पाकर जिलेभर में नाम रोशन किया है। गुरुवार देर शाम परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ था। सफल अभ्यर्थियों के घरों में खुशियों की लहर दौड़ गई। अभ्यर्थियों के परिजन अपने बेटो - बेटियों को मिठाई खिलाकर खुशियां जताई। सभी सफल अभ्यर्थी मध्यम परिवार से आते हैं। किसी के पिता साधारण राशन का दुकान व होटल चलाते हैं, वहीं किसी के पिता किसान तो मजदूरी का काम करते हैं। सफल अभ्यर्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता सहित अन्य पारिवारिक सदस्य और गुरुजनों को दिया है। गांडेय प्रखंड के जोराआम गांव के 22 वर्षीय बनवारी पाठक, रुकोटांड़ गांव के 20 वर्षीय सचिन पाठक, डहुआटां...