गिरडीह, जून 22 -- गिरिडीह। नाइजर में बंधक प्रवासी मजदूरों के घर वापसी को लेकर कोडरमा सांसद को ज्ञापन देने के कार्यक्रम को लेकर मुफ्फसिल क्षेत्र के महुआटांड़ माले ऑफिस में शनिवार को बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव मसूदन कोल ने की। बैठक में बताया गया कि मुफ्फसिल से मुनिया देवी, धूमा देवी, सीता देवी, सरिता देवी सहित लगभग बीस महिला इस क्षेत्र से जाएगी। वहीं गिरिडीह, गांडेय और बेंगाबाद से भी महिला एपवा के कार्यक्रम में कोडरमा के लिए प्रस्थान करेंगी। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) का गठन गिरिडीह शहर, मुफ्फसिल और पीरटांड़ के अलावा गांडेय और बेंगाबाद में भी होगा। गिरिडीह और गांडेय के प्रभार में माले के वरिष्ठ नेता पूरन महतो हैं। वहीं एपवा की राष्ट्रीय नेत्रियों ने जिला की नेत्रियों को बताया है कि जल्द ...