मधुबनी, अप्रैल 3 -- हरलाखी,एक संवाददाता। फुलहर गिरिजा स्थान के सौंदर्यीकरण को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को बेनीपट्टी एसडीएम विवेक कुमार मश्रिा, हरलाखी बीडीओ रविशंकर पटेल और पर्यटन विभाग की टीम फुलहर पहुंची। एसडीएम ने पर्यटन विभाग की टीम के साथ गिरिजा स्थान के पुष्पवाटिका, बाग तराग तालाब और गिरिजा मंदिर के तालाब को सौंदर्यीकरण के लिए काफी देर तक विचार विमर्श किया। एसडीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान मधुबनी में फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। इस स्थान को 31 करोड़ 13 लाख 55 हज़ार रुपये की राशि से विकसित की जाएगी। इसी को लेकर तैयारी चल रही है। गिरिजा स्थान के विकास को लेकर स्थानीय लोगों की सहमति ले ली गई है। गिरिजा मंदिर और पुष्पवाटिका के बीच एनएच सड़क है। जिसके उपर...