पटना, मई 3 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर शोक जताया है। शनिवार को पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित सभा में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। दो मिनट का मौन व्रत रखा। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि शिक्षा, सामाजिक न्याय और विशेषकर महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उनका जाना कांग्रेस परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इसका निकट भविष्य में भरपाई नामुमकिन है। इस दौरान विचार विभाग के चेयरमैन शशि कुमार सिंह, मोतीलाल शर्मा, जमाल अहमद भल्लू, राजेश राठौड़, अजय चौधरी, ब्रजेश प्रसाद मुनन, आनंद माधव, प्रवीण सिंह कुशवाहा, सरवत जहां, फातिमा, मंजीत आनंद साहू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...