हल्द्वानी, अगस्त 9 -- हल्द्वानी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर कमलुवागांजा हल्द्वानी स्थित मां गिरिजा देवी मंदिर में जनेऊ पूजन श्रावणी उपाकर्म का त्योहार मनाया गया। यहां भक्तजनों की भीड़ सुबह से ही मंदिर में लगी रही। भक्तजनों ने विधि विधान से वैदिक मंत्रो के उच्चारण के साथ घर पर बने हुए अपने जनेऊ का पूजन संपन्न कराया। सभी लोगों ने सामूहिक रूप से मंदिर में जनेऊ धारण किए। पंडित. डॉ प्रकाश रूवाली और पंडित ललित मोहन कोठारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पूजन संपन्न कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...