रामगढ़, सितम्बर 3 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गिरिजा ग्रुप ऑॅफ इंस्टीच्यूट दोहाकातू , चुटुपालु , रामगढ़ में मंगलवार को करमा महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान परंपरागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर पारंपरिक रीती-रिवाज के अनुसार पूजा-अर्चना की। कर्मा पर्व से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। संस्थान के निदेशक ने कहा कि कर्मा पर्व झारखंड की लोकसंस्कृति, भाईचारे और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। यह पर्व हमें सामूहिकता, प्रकृति-प्रेम और सामाजिक एकता का संदेश देता है। पूरे परिसर में उत्सव का माहौल रहा। छात्र-छात्राओं ने कर्मा गीत गाए, नृत्य प्रस्तुत किए तथा लोक संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन संकाय सदस्यों और आयोजक समिति ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...