बहराइच, जुलाई 11 -- कतर्निया सेंचुरी में पहली बार पाया गया ऐसा दुर्लभ प्रजाति का सांप विशेषज्ञों की टीम ने परीक्षण कर सुरक्षित बिछिया के जंगल में छोड़ा बहराइच,संवाददाता। कतर्निया सेंचुरी में सिर्फ बाघ व तेंदुए का ही घरौंदा नहीं, बल्कि कई प्रजातियों के सांपों का भी बसेरा है। इनमें एक मूंगा लाल कुकरी सांप भी शामिल हो गया है, जो पहली बार गुरुवार की आधीरात गिरिजापुरी में एक घर से रेस्क्यू किया गया है। रेंज कार्यालय पर सर्प विशेषज्ञों की टीम ने परीक्षण के बाद सांप को प्राकृतप्रवास के रूप में कतर्निया कें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। डीएफओ का कहना है कि सेंचुरी में पाए जाने वाले सांपों में यह भी शामिल हो गया है। कतर्निया रेंज से लगे गिरिजापुर के शहनाज खान के घर में रात लगभग 12 बजे लोगों ने रेंगते हुए लाल कलर के सांप को देखा तो होश उड़ गए...