पीलीभीत, जुलाई 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। बाग में पड़े आम को एक किशोर ने उठा लिया और खाने लगा। इसको लेकर बाग मालिक ने किशोर की पिटाई कर दी। यही नहीं लोहे की राड मारकर उसका हाथ तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरिया जयभद्र की रहने वाली सुधा देवी पत्नी संतोष गिरि ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि 14 जुलाई को दोपहर तीन बजे उसका 8 वर्षीय पुत्र नानू गिरि महमदपुर के रहने वाले गुड्डू पांडे के आम के बाग से एक आम उठाकर खा लिया था। आरोप है कि इससे नाराज होकर आरोपी ने गाली गलौज करते हुए लोहे की रोड से किशोर की पिटाई कर दी। किशोर का हाथ टूट गया और डंडा मारकर सिर फोड़ दिया। जानकारी पर जब विरोध किया तो उक्त व्यक्ति गाली गलौज कर किशोर को जान से मारने की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा द...