बेगुसराय, फरवरी 27 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कॉलोनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पीपल के पेड़ गिरे रहने के कारण बच्चों को प्रार्थना सत्र के दौरान खड़ा होने में परेशानी होती है। बताया गया है कि दस दिन पहले पेड़ गिरा था। हालांकि, रात में पेड़ गिरने के कारण जानमाल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विद्यालय प्रभारी श्यामा कुमारी ने बताया कि वन प्रमंडल अधिकारी को पत्र लिखकर इसे हटाने के लिए अनुरोध किया गया है लेकिन अब तक पहल नहीं हुई है। इस कारण छात्र-छात्राओं को प्रार्थना करने के लिए पास के मैदान में जाना पड़ता है। विद्यालय प्रभारी ने बताया कि करीब पांच सौ छात्र-छात्रा प्रतिदिन पढ़ने के लिए आते हैं। सभी को प्रार्थना करवाने में परेशानी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...