महाराजगंज, जून 19 -- बृजमनगंज। नगर पंचायत बृजमनगंज के गौतम बुद्धनगर के रत्तूपुर निवासी सूरज चौरसिया ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है। इसमें उसने बताया है कि 17 अगस्त 2024 को बरगद का पेड़ उसके नवनिर्मित मकान पर गिर गया। इससे छह ढ़हने के साथ मकान क्षतिग्रस्त हो गया। दस माह बीत गए, लेकिन नही पेड़ हटवाया गया और नही क्षतिपूर्ति मिली। आरोप लगाया है कि वार्ड के एक व्यक्ति ने पेड़ की डाल कटवाकर बेच दिया। अब मकान पर गिरा पेड़ हटवाने के लिए रूपये की मांग कर रहा है। उन्होंने सीएम से मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...