नई दिल्ली, जुलाई 29 -- भले ही शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जिसने निवेशकों को निराश नहीं किया है। हम बात कर रहे हैं पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड (PNC Infratech Ltd) की। कंपनी के शेयरों में मंगलवार को 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। शेयरों में यह तेजी कंपनी को नए वर्कऑर्डर के बाद दर्ज की गई है। बीएसई में पीएनसी इंफ्रा के शेयर 306.05 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन देखते ही देखते कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 5.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 314.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- 6800% से अधिक का रिटर्न, अब कंपनी दे रही 1 पर 1 शेयर बोनसकंपनी के हाथ लगा 2957 करोड़ रुपये का काम पीएनसी इंफ्राटेक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें 2957 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम...