नई दिल्ली, मार्च 3 -- भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो की टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। एक बार फिर बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में हीरो की टू-व्हीलर को डॉमेस्टिक मार्केट में 3 लाख से ज्यादा नए खरीददार मिले। बता दें कि बीते महीने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कुल 3,57,296 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। हालांकि, इस दौरान हीरो की बिक्री में सालाना आधार पर 19.76 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में यही आंकड़ा 4,45,257 यूनिट था। आइए जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- ओला, एथर और चेतक के लिए खतरा! डीलरशिप पर पहुंचने लगी होंडा की धाकड़ ई-एक्टिवाकरीब 20% घटी मोटरसाइकिल की बिक्री बता दें कि बीते महीने हीरो की मोटरसाइकिल को कुल 3,52,312 नए ग्राहक मिले। हालांकि, इस दौरान सालाना ...