नई दिल्ली, मार्च 2 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। एक बार फिर टाटा मोटर्स ने इसे सही साबित करते हुए बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में 46,000 से ज्यादा कारों की बिक्री कर डाली। हालांकि, इस दौरान टाटा मोटर्स की कार बिक्री में सालाना आधार पर 9.43 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी फरवरी, 2024 में टाटा की कारों को 51,267 नए ग्राहक मिले थे। बता दें कि इस बिक्री में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए जानते हैं बिक्री की पूरी डिटेल्स। यह भी पढ़ें- भारतीय ग्राहकों ने इस कंपनी की कारों से मोड़ा अपना मुंह, बिक्री 21% तक धड़ामकरीब 600% बढ़ गया एक्सपोर्ट एक्सपोर्ट के मामले में टाटा मोटर्स ने कमाल कर दिया। टाटा मोटर्स ने बीते महीने 596.30 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 376 यूनिट ...