नई दिल्ली, जनवरी 20 -- घरेलू शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन से तेज गिरावट देखने को मिल रही है। गिरावट की इस आंधी में भी मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयरों में तेजी का तूफान है। मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर मंगलवार को BSE में 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 51.92 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर 29 दिसंबर 2025 से लगातार अपर सर्किट पर हैं। 16 दिन में मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स के शेयर 125 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने भी पिछले दिनों मंगलम ड्रग्स के शेयर खरीदे थे। 16 दिन में 125% से ज्यादा की तेजीमंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स (Mangalam Drugs and Organics) के शेयरों में 16 दिन में 125 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। फार्मा कंपनी के शेयर 29 दिसंबर 2025 को 22.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 20 जनवरी 2026 ...