नई दिल्ली, जुलाई 31 -- ट्रंप टैरिफ के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है। बीएसई सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है। गिरावट की इस आंधी में भी टाटा ग्रुप के एक शेयर पर लोग टूट पड़े हैं। टाटा ग्रुप की यह कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा है। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 20 पर्सेंट की तूफानी तेजी के साथ 2166.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपर सर्किट पर हैं। BSE में सुबह 10.15 बजे ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा के 14,666 शेयरों के बाय ऑर्डर पेंडिंग दिखा रहा है। 28% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफाटाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 28.74 पर्सेंट बढ़कर 23.07 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा को 17.92 करोड़ रुपये का ...