ललितपुर, दिसम्बर 23 -- मड़ावरा। परम पूज्य मुनिश्री 108 समत्व सागर और परम पूज्य मुनिश्री शीलसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में मड़ावरा नगर में सिद्धचक्र महामंडल विधान अगाध श्रद्धा भक्ति के साथ चल रहा है। इसमें भक्तगण अगाध श्रद्धा भक्ति के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर गिरारगिरी अतिशय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी डा. सुनील संचय ने बताया कि देश के जाने माने प्रतिष्ठाचार्य अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के निर्देशक ब्रह्मचारी जय कुमार निशांत भैया, डा. सनतकुमार जैन जयपुर, पंडित जयकुमार जैन दुर्ग, पंडित संतोष शास्त्री आदि विद्वतवर्ग ने अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी में 30 दिसम्बर से एक जनवरी तक आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन किया। गिरार गिरी अतिशय क्षेत्र के महामंत्री प्रदीप कुमार जैन मड़ावरा ने बताया कि 16 से 23 जनवरी तक होने जा रहे...