चमोली, अगस्त 31 -- चमोली जिले के पोखरी विकासखंड के जिलासू तहसील के ग्राम पंचायत गिरसा के हणज तोक में अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि गिरसा ग्राम पंचायत के हणज तोक में भारी बारिश से मवेशियों सहित मकानों व शौचालयों को भारी नुकसान हुआ। जिसमें दिनेश लाल, संजय कुमार, सोहनलाल, सुरेन्द्र लाल और जसपाल की गोशाला और आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध शासन प्रशासन को अवगत कराया दिया गया है। वहीं उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने हणज तोक पहुंच कर आपदा क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा तीन आवासीय मकान आंशिक रूप और तीन गोशालाएं क्षतिग्रस्त हैं। जिसमें तीन मवेशियों की हानि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...