पीलीभीत, अगस्त 4 -- पूरनपुर। दुकान पर गिरवी रखी अंगूठी को छुड़ाने के लिए युवक ने अपने अपहरण होने और 50 हजार रुपये की फिरौती मांगे जाने की झूठी कहानी रची थी। बरामद होने के बाद पुलिस की पूछताछ में इसका खुलासा हुआ। युवक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया। घुंघचाई में दिलावरपुर निवासी महेंद्र का बेटा शिवम शनिवार को आधार कार्ड संशोधित करने के लिए असम हाईवे सिरसा चौराहा पर बीएसएनएल टावर स्थित जनसेवा केंद्र पर आया था। अचानक युवक ने अपने परिचित सराफा व्यापारी को फोन कर खुद का अपहरण होने व पचास हजार फिरौती मांगे जाने की बात बताई। साथ ही कहा कि नहीं तो यह लोग जान से मार देंगे। सर्राफा व्यापारी ने दिलावरपुर के ही एक खाद विक्रेता को फोन कर जानकारी दी। तब शिवम के पिता व परिजनों को जानकारी मिली। ग्राम प्रधान रामनिवास के साथ शिवम के पिता महेंद्र पूरनपु...