संभल, सितम्बर 20 -- भारतीय स्टेट बैंक की संभल शाखा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ग्राहक का गिरवी रखा सोना अनुबंध समाप्त होने से पहले ही बेच दिया गया। मामले में उपभोक्ता आयोग के आदेश की अवहेलना करने पर बैंक शाखा प्रबंधक और बैंक के चेयरमैन के खिलाफ शुक्रवार को जमानती वारंट जारी किए गए हैं। संभल निवासी नबी हसन ने अपने व्यापार को चलाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की संभल शाखा में 49.800 ग्राम सोना गिरवी रखकर ऋण लिया था, लेकिन अनुबंध की अवधि समाप्त होने से पहले ही बैंक ने उनका सोना बेचकर ऋण खाता बंद कर दिया था। नबी हसन को इस बात की जानकारी तब हुई जब उसे सोने की जरूरत पड़ी और वह बैंक पहुंचा। शाखा प्रबंधक ने उसे बताया कि उसका सोना बेच दिया गया है। इस पर नबी हसन ने विरोध जताया कि अनुबंध अभी समाप्त नहीं हुआ है, फिर सोना कैसे बेच दिय...